15 अगस्त का अनोखा सच | 74 वाँ स्वतंत्रता दिवस 2020 15 अगस्त हर भारतीय के लिए बहुत मायने रखता है। हर साल इस राष्ट्रीय पर्व को हम हर्षोल्लास से मनाते हैं। इससे जुड़े इतिहास से भारत में शायद ही कोई अनजान होगा। हर कोई जानता होगा कि कैसे हमे आज़ादी मिली और कैसे अंग्रेज़ों की हुकूमत का अंत हुआ। बावजूद इसके इस दिन से जुड़े कई ऐसे पहलु हैं, जिनको जानना दिलचस्प होगा। तो आइए विस्तार से इस राष्ट्रीय पर्व को जानने की कोशिश करें और इतिहास के इन पन्नो से धूल हटा सकें, जिन्हें भूल से भी हमने खोलने की कोशिश नहीं की। आज़ादी के इतिहास को जानने के लिए हमे 15 अगस्त 1947 से थोड़ा सा पीछे जाना पड़ेगा। दूसरा विश्व युद्ध यूँ तो समूचे विश्व के लिए ही दुर्भाग्यपूर्व रहा, लेकिन ब्रिटिश सरकार को इससे नुकसान थोड़ा सा ज़्यादा हुआ था। दरअसल दूसरे विश्व युद्ध के सैलाब में कई सारे ब्रिटिश सैनिक और पैसा दोनों ही डूब गए थे। ब्रिटिश एडमिनिस्ट्रेशन में एक लंबे समय तक तो भारतियों को रोक रखा था, लेकिन अब हालात बिगड़ते जा रहे थे, भारत के लोग अंग्रेज़ों की मनमानी को ख़त्म करने के इरादे में पूरी तरह आ चुके थे...
Welcome to Hindi.yet2read.com
Hindi.yet2read.com is one of the online portals in India. At this platform
you will find motivational stories, productivity, time management, life skills,
health and fitness, education, science and technology, Cooking etc. that can
create a great positive change in your life.
We are trying our best to provide excellent service to our visitors. So
we also need you supports, likes and feedback to improve this platform.
At our portal you will find articles in English and Hindi language
only.